जयपुर। राजस्थान में प्री-मानसून की जोरदार बारिश से भीषण गर्मी का दौर खत्म हुआ और प्रदेश में पेयजल की सप्लाई के लिए सबसे अहम माने जाने वाले बीसलपुर बांध भी सुकून में है। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई प्री-मानसून की अच्छी बारिश से इसमें पानी की आवक हुई है। बांध में करीब 13 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। बारिश होती है तो बीसलपुर में पानी की आवक जारी रहेगी। सीजन की पहली बारिश में ही बीसलपुर बांध में पानी की आवक होना शुभ संकेत माना जा रहा है। इस समय बीसलपुर बांध में अगले एक महीने सप्लाई करने जितना पानी बचा है। बीसलपुर में पहली बारिश से पानी की आवक होने से जलदाय विभाग उत्साहित है। अगर मानसून भी प्री-मानसून जैसी बारिश कर गया तो बांध में अगले साल तक सप्लाई करने जितना पानी आ जाएगा।
  बीसलपुर में बांध का गेज 309.14 आरएल मीटर तक था। वह पानी आने के बाद बढ़कर 309.21 हो गया। चांदसेन में 8, गलवा में 4, रामसागर लांबा में 24, नासिरदा में 6, पनवाड़ में 22, पीपलू में 1 और टोरडी सागर में 12 मिमी बारिश हुई। जबकि इससे पूर्व कई जगह अच्छी बारिश दर्ज की गई थी। टोंक जिले में औसतन बारिश 610.78 के मुकाबले अब तक साढ़े पांच प्रतिशत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बांध को भरने के लिए अभी जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश की जरुरत है।
  जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफलाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी भराव के लिए त्रिवेणी में पानी की आवक होना जरुरी है। त्रिवेणी के बाद ही बीसलपुर बांध में पानी आने की उम्मीद बढ़ेगी। चितौडगढ़, उदयपुर और भीलवाड़ा में अच्छी बारिश होने से त्रिवेणी का गेज बढ़ेगा। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के बांधों में अभी प्री-मानसून की बारिश में 35 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। राज्य के 716 बांधों में से अभी 505 बांध खाली हैं। 205 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं। ऐसे बीसलपुर में शुरुआत में ही 13 सेंटीमीटर पानी आने से इस बार बांध के लबालब होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।