कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच ईडी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी लंबी पूछताछ की। ईडी ने कांग्रेस नेता को फिर गुरुवार को बुलाया था, लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताते हुए एक दिन की छूट मांगी, जिसके बाद एजेंसी ने उनसे शुक्रवार को आने को कहा। तीसरे दिन राहुल से इस अखबार पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी यंग इंडिया के निर्णयों में उनकी भूमिका से जुड़े पहलुओं पर सवाल किए। लगातार तीसरे दिन राहुल को पूछताछ के लिए बुलाने को लेकर आग बबूला कांग्रेस ने तेज विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा पुलिस के बीच कई जगह संघर्ष हुआ।राहुल गांधी सुबह 11.35 बजे बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। करीब साढे़ तीन घंटे की पूछताछ के बाद राहुल लंच ब्रेक के लिए बाहर निकले और अपने घर गए। फिर एक घंटे बाद ईडी दफ्तर लौट आए। तीसरे दिन की पूछताछ खत्म होने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे राहुल ईडी दफ्तर से बाहर निकले।