छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार ने राज्य पुलिस में कार्यरत चार हजार सहायक आरक्षकों को पदोन्नति देने का फैसला किया है। उन्हें आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसके अलावा वेतन भत्ता दिया जाने का भी फैसला हुआ है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।  मुख्यमंत्री ने निर्देशों के तत्काल अनुपाल के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है। इस प्रस्ताव से सहायक आरक्षकों के वेतन में 10 हजार रुपये तक की वृद्धि की संभावना है। अब तक उन्हें 12 से 13 हजार रुपये तक वेतन मिलता था। इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं गई है। प्रस्ताव पास होने के बाद सहायक आरक्षक भी अन्य भत्तों व सुविधाओं के पात्र होंगे। 
आंदोलन के बाद आया फैसला- पदोन्नति व वेतन बढ़ाए जाने को लेकर सहायक आरक्षकों के परिवार ने रायपुर में बड़ा आंदोलन किया था। नवंबर-दिसंबर में हुए इस आंदोलन में सहायक आरक्षकों के परिवार की महिलाएं भी शामिल हु्ई थीं। करीब एक सप्ताह तक चले आंदोलन के बाद सरकार की ओर से मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया था।