स्पेन के सुपर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अपने 36वें बर्थ-डे के दिन फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो रहा था। दूसरे सेट में जर्मन खिलाड़ी चोटिल हो गए और इस वजह से नडाल को फाइनल का टिकट मिल गया। नडाल उस समय 7-6, 6-6 से आगे चल रहे थे।नडाल अपने करियर में 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वे जिन 13 मौकों पर फाइनल में पहुंचे थे, हर बार चैंपियन बनने में भी सफल रहे।
राफेल नडाल अपने 19 साल के करियर में 30वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। उनके नाम 21 ग्रैंड स्लैम खिताब है जो दुनिया में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में ज्यादा है। टेनिस में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन को ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कहा जाता है। रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने अब तक 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।