भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म भीड़ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है, जिसके जरिए वह बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म कोरोना महामारी में लगे पहले लॉकडाउन को लेकर बनी है। फिल्म में भूमि के साथ मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक्ट्रेस की तारीफ की है। 

अनुभव सिन्हा पहले दिन से भूमि के अभिनय के थे दीवाने

अनुभव सिन्हा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस के अभिनय के पहले दिन से दीवाने हैं। उन्होंने बताया कि जब पहले दिन फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, तो भूमि का एक इंटीमेट सीन शूट होना था। उन्होंने कहा कि वह इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे और शूट का पहना दिन ही था और तभी मुझे एक आइडिया आया। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में शूट होना था, वह कमरा छोटा था, इसलिए मैं दूसरे कमरे से मॉनिटर पर देख रहा था। 

सीन शुरू होने से पहले निर्देशक ने की थी भूमि से बात

निर्देशक ने आगे बताया कि कैमरा शुरू होने ही वाला था तभी वो कमरे में गए और उन्होंने भूमि से कुछ कहा, जिसके बाद उसके आगे कुछ कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह बताना फिलहाल काफी मुश्किल है और यहां पर नहीं बताया जा सकता है। वह बोले कि यह बात काफी अजीब है। 

इंटीमेट सीन को भूमी ने बेहतरीन तरीके से किया

अनुभव सिन्हा ने कहा कि जब आप इंटीमेट सीन करते हैं, तो आपको इस तरह की बाते कहनी पड़ती हैं, जिन्हें भले ही आप कहना नहीं जानते हैं। इसलिए मैं भूमि के पास गया और कुछ बताया। निर्देशक ने आगे कहा कि वह उस वक्त भूमि को अच्छे से नहीं जानते थे। उन्होंने बताया कि कैमरा रोल होने के बाद जैसे ही एक्शन कहा तो एक्ट्रेस ने बिल्कुल उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसा कि उन्हें कहा गया था। आपको बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।