जयपुर । मोहिनी देवी के दुख में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना उस समय सहारा बनी जब सड़क दुर्घटना में मोहिनी देवी के पति का निधन हो जाने से परिवार के पालन- पोषण की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। नागौर जिले की रहने वाली मोहिनी देवी के पति का निधन एक सड़क दुर्घटना में हो गया था। एक और किसी अपने को खो देना का गम था तो दूसरी ओर परिवार को आर्थिक रुप से  संभालने की जिम्मेदारी मोहिनी देवी के लिए चिंता का सबब बन गई थी। ऐसी विकट घड़ी में राज्य सरकार मोहिनी देवी के साथ खड़ी थी। 
मोहिनी देवी ने बताया कि वो और उनके पति दोनों ही मजदूरी करके अपने परिवार का पालन- पोषण करते थे लेकिन अचानक पति का निधन हो जाने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी। मोहिनी देवी के लिए अपने चारों बच्चों का लालन- पालन करना चुनौति बन गया था। आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे इस परिवार को जब सोशल मीडिया के द्वारा इस योजना की जानकारी मिली तो ऐसा लगा मानो डूबते को तिनके का सहारा मिला गया।  जानकारी मिलने के पश्चात् मोहिनी देवी ने योजना के तहत आवेदन किया और आवेदन करने के कुछ समय बाद ही उनको 5 लाख रुपए की बीमा राशि का भुगतान मिला। मोहिनी देवी ने बताया कि आज राज्य सरकार के प्रयासों के बदौलत ही उनका परिवार आर्थिक सकंट से बाहर आ पाया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मे काफी सहयोग मिला है। यह राज्य सरकार की एक बेहतरीन पहल है।