रायपुर में CSPDCL के 220 केवी सब स्टेशन डोमा में 29 जुलाई को मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके चलते रायपुर ही नहीं दुर्ग जिले के भी बड़े क्षेत्र में 4 घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। पहले यह मेंटेनेंस कार्य 22 जुलाई को किया जाना था। रायपुर में विधानसभा सत्र चल रहा है। इसके चलते इसे आगे बढ़ाते हुए 29 जुलाई को किया जाना तय हुआ है।

220 KV डोमा सबस्टेशन में मेंटेनेंस किए जाने के दौरान दुर्ग जिले के 132 केवी पाटन उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते पाटन सबस्टेशन की इनकमिंग सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे के लिए बाधित रहेगी। इसके चलते 33/11 केवी उपकेंद्र पाटन, सोनपुर, अमलेश्वर, ग्रीन अर्थ सिटी, जामगांव (एम) तर्रा, रानीतराई, केसरा और सेलूद क्षेत्रों से होने वाली सप्लाई भी 4 घंटे के लिए बंद रहेगी। विद्युत विभाग ने प्री मेंटेनेंस के तौर पर बिजली सप्लाई बंद रहने की सूचना जारी कर दी है। इस सूचना में यह भी बताया गया है कि मेंटेनेंस के समय में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है। पावर कंपनी ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की है।