गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए कुल 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। गुजरात में आज शाम को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। राजनीतिक दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां होनी है।गुजरात में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। शाह अपनी रैलियों के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते नजर आएंगे।