IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है, ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए 'करो या मरो' का होने वाला है।

बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी और इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा किया था। हालांकि, इस मुकाबले में मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और भारत को एक छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भी कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसे में कप्तान हार्दिक 'करो या मरो' के मुकाबले में कुछ बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। आइये जानते है कि सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है?

यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-XI

1. ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज

अब तक खेले गए दोनों ही मुकाबलों में ईशान किशन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी भारत को एक विस्फोटक शुरुआत देने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे में निर्णायक मुकाबले के लिए कप्तान हार्दिक पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका दे सकते हैं। शॉ ने 18 महीने बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है, ऐसे में अगर इस मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वो कप्तान का निराश नहीं करना चाहेंगे।

2. ऐसा हो सकता है टीम का मिडिल ऑर्डर

इसके बाद नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, चार पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। बता दें कि लखनऊ में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मुश्किल थी, ऐसे में सूर्यकुमार यादव (26) और हार्दिक पांड्या (15) की जोड़ी ने समझदारी से बल्लेबाजी की और मैच को अंत तक ले जा कर जीत में एक अहम भूमिका निभाई।

3. यह खिलाड़ी निभा सकते है मैच फिनिशर की भूमिका

इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया था। ऐसे में ये दोनों ही बल्लेबाज़ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से भी अपना जलवा बखूबी दिखा सकते हैं।

4. ऐसा रहेगा गेंदबाजी सेक्शन

सीरीज के दुसरे मुकाबले में कप्तान हार्दिक ने युजवेंद्र चहल को टीम में खेलने का मौका दिया था और उन्होंने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 2 ओवर में सिर्फ दो की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया।
इसके अलावा पहले मैच में महंगे साबित होने के बाद अर्शदीप सिंह ने भी शानदार वापसी की और दो विकेट चटकाए। वहीं, पिछले मैच में भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी को सिर्फ एक ही ओवर करने का मौका मिला था, ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग-XI

भारत- ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।