उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए का एक बड़ा सपना जल्द साकार होने जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्य क्रिकेट संघों की तरह अब यूपीसीए के पास भी अपना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई यूपीसीए की मदद करेगी। वाराणसी में करीब 345 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है। यूपी सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध करा रही है, जबकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इसका निर्माण कराएगा। बीसीसीआई हर राज्य क्रिकेट संघ को 80-90 करोड़ रुपये स्टेडियम के निर्माण पर सब्सिडी देती है और इस तरह यूपीसीए को भी बीसीसीआई की तरफ से इतनी रकम मिलेगी।