जयपुर । राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और अहम निर्णय लेते हुए किशनगढ़ (अजमेर) में अण्डरपास निर्माण के लिए 14 करोड़ 89 लाख रूपए की मंजूरी दी है।  गहलोत के निर्णय के बाद किशनगढ़ स्थित पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में अण्डरपास निर्माण होगा। अण्डरपास निर्माण से आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी तथा समय की बचत होगी। यह अण्डरपास रेलवे लाइन के कारण दो हिस्सों में बंटे हुए शहर को जोड़ेगा।  उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट में आरयूबी/अण्डरपास बनाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।