जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक ने अपने ही पिता पर साइबर हमला बोल दिया। पिता का फोन हैक कर उसने कुछ फोटो वायरल कर दिए। पुत्र की इस हरकत से लोग हैरान हैं। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने सभी 3 फोन लेकर जांच की तो खुलासा हुआ कि 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे ने ही फोन हैक किया था। इतना ही नहीं उसने घर में जगह-जगह चिप लगा दी और परिवार से कहा की जासूसी हो रही है। जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाका में 8वीं कक्षा में पढने वाले 13 साल के एक छात्र ने ऐसी करतूत की कि परिवार से लेकर पुलिस हर कोई हैरान है।।गेमिंग की लत के शिकार इस छात्र ने अपने चाचा के फोन का इस्तेमाल कर पिता का फौन हैक कर दिया था। फिर पिता को फोन पर न सिर्फ गलत मैसेज पोस्ट कर रहा था। इतना ही नहीं उसने धमकियां भी दी।
परिवार ने इसे हैकर की करतूत समझ कर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी की मदद से जांच की। मुकेश चौधरी ने परिवार के जब्त किए सभी तीन फोन की जांच की तो सामने आया कि परिवार के ही एक सदस्य के फोन से दूसरे फोन को हैक किया, इस बीच में घर में जगह-जगह चिप लागाकर जासूसी की बात सामने आई तो पुलिस ने घर की जांच की। तब सामने आया कि चाचा का फोन लेकर यह छात्र घंटों गेम खलेता है। तब पुलिस ने इस छात्र से पूछताछ की। उसकी काउसिंलग की। तब उसने पहले कहा कि हैकर उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर और उसे हिप्टनोटाइज कर हैकिंग करवाई। पुलिस ने छात्र की काउसलिंग की तो उसने यह सच कबूल लिया कि वो हैकर्स के संपर्क में रहा, लेकिन हैकिंग हैकर के कहने पर नहीं खुद ने ही की। पिता का फोन हैक कर वे खुद के हैकिंग के हुनर को आजमाना चाहता था। हैकिंग के दौरान उसने पिता को कई गलत मैसेज भेजे। पिता को मैसेज भेज कर कहा कि वे उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में जानता है।
दरअसल गेमिंग के दौरान उसके फोन पर एक लिंक आया। बच्चे ने उसे खोला और मांगी गई सारी डिटेल्स भर दी। मोबाइल नंबर तक और ओटीपी भी शेयर कर दिए। साइबर ठगी तो नहीं हुई, लेकिन बच्चे ने चाचा के मोबाइल पर माता-पिता के सोशल मीडिया अकाउंट खोलकर गलत पोस्ट कर दी। पकड़े जाने के डर से दोस्तों के जरिए वॉट्सएप पर माता-पिता को धमकी भी दी। पुलिस कमिश्नरेट के साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि इस तरह का केस पहली बार आया है। जांच में पता चला है कि बच्चे ने घरवालों के मोबाइल फोन हैक करने के लिए मोबाइल हैकिंग एप इंस्टाल किया था। इसके बाद फोन पर अजीब एनिमेशन आने लगे। उसने मोबाइल का पूरा डेटा भी डिलीट कर दिया, ताकि मां-बाप को उसकी बात पर विश्वास हो जाए।।