सुपर चार की अंकतालिका में कोरिया प्लस दो के अंतर से शीर्ष पर है, जबकि भारत प्लस एक गोल के अंतर से दूसरे स्थान पर है। जापान दो हार के कारण बाहर हो चुका है।गत चैंपियन भारतीय टीम सुपर चार चरण के आखिरी मैच में मंगलवार को दक्षिण कोरिया को हराकर एशिया कप के पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। भारत ने रविवार को मलेशिया के खिलाफ फाइनल की तरह कदम बढ़ा ही दिया था लेकिन राजी रहीम के हैट्रिक ने मैच को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। इससे पहले भारत ने जापान को 2-1 से हराया था। सुपर चार की अंकतालिका में कोरिया प्लस दो के अंतर से शीर्ष पर है, जबकि भारत प्लस एक गोल के अंतर से दूसरे स्थान पर है। जापान दो हार के कारण बाहर हो चुका है, जबकि मलेशिया अपने आखिरी मैच में जापान को दो गोल के अंतर से हरा देता और भारत व कोरिया का मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है तो उसके पास फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। भारतीय टीम मंगलवार को मैच में कोरिया को हराकर आंकड़ों के फेर से बचना चाहेगी। हालांकि, यह उतना आसान भी नहीं है, क्योंकि कोरिया ने मलेशिया से अपना मैच 2-2 से ड्रॉ खेला और जापान को 3-1 से हराया।