भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने शराब ठेकों की रिजर्व प्राइज को 8.97 फ़ीसदी घटा दिया है। बुधवार को ऑनलाइन टेंडर दूसरी बार भरे जा रहे थे। इसमें किसी भी शराब ठेकेदार ने टेंडर नहीं भरा। इसके बाद सरकार ने रिजर्व प्राइज घटाने का निर्णय लिया है। 
 आबकारी विभाग की पहली नीलामी में केवल आधा दर्जन समूह ने टेंडर भरे थे। इसमें 17 दुकानें ही जा पाई थी। शराब की नई नीति में अब शराब दुकान के साथ जो अहाते होते थे। उन्हें बंद कर दिया गया है। जिसके कारण शराब ठेकेदार रिजर्व प्राइज को कम करने की मांग कर रहे थे। ठेकेदार 10 से 15 फ़ीसदी तक प्राइज घटाने की मांग पर अड़े हुए थे। सरकार ने जब दूसरे चरण की नीलामी में कोई टेंडर नहीं आए, उसके बाद सरकार ने 8.97 फ़ीसदी रिजर्व प्राइज घटाने से लगता है। अब सभी दुकानों की तीसरी नीलामी में आवंटित होने की संभावनाएं बन गई है। ठेकेदारों और सरकार के बीच में जो गतिरोध था। वह प्राइज घटने के बाद दूर हो गया है।