अजमेर | खेजुरी बाजार में रहमान मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा जिगिरिसड़ गांव के मुन्ना गुप्ता का हाइड्रोसील का आपरेशन किया गया, इसके बाद उसकी मौत हो गई। बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे शव घर पहुंचने के बाद स्वजनों को घटना की जानकारी हुई। स्वजन और ग्रामीण मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।बताते हैं कि मृतक मेडिकल स्टोर संचालक के झांसे में 15 दिन पहले आया था। संचालक ने आपरेशन किया।आधा घंटा के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद मौत हो गई।

इसे देख संचालक के होश उड़ गए। मेडिकल स्टोर संचालक शव को वाहन से घर भेजवाकर फरार हो गया। मृतक के बड़े पुत्र साहू गुप्ता ने बताया मेडिकल स्टोर संचालक के पास वह अकेले ही गए थे।घटना की सूचना मिलने के बाद खेजुरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों से जानकारी ली। मुन्ना की मौत से गांव के लोग आक्रोशित हैं। सभी ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि बिना किसी अनुभव के मेडिकल स्टोर संचालक ने आपरेशन कर जान ले ली।प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।