भोपाल। राजधानी मे चांदी का कारोबार करने वाली महिला व्यापारी को राजस्थान के जयपुर के चांदी कारोबारी द्वारा दो लाख से अधिक की चपत लगाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी ने दो लाख से अधिक की चांदी ले ली ओर उसके बदले मे उसे दो लाख की रकम का उस बैंक एकाउंट का चैक भेजा जो दो साल पहले बंद हो चुका है। अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार शहंशाह गार्डन मे रहने वाली अमनदीप कौर नामक महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि संदीप खन्ना जयपुर में चांदी का बड़ा कारोबारी है। वही उन्होने कोरोना का लाकडाउन समाप्त होने के बाद चांदी खरीदने-बेचने का काम शुरू किया था। उनके जयपुर में कई व्यापारी ग्राहक हैं। किसी व्यापारी से अमनदीप का मोबाइल नंबर लेकर संदीप खन्ना ने एक महीने पहले महिला को फोन किया कर तीन किलो चांदी खरीदने का सौदा तय किया। उससे बातचीत के बाद महिला ने तीन किलो चांदी उसे कूरियर से भेज दी। चांदी लेकर संदीप ने उसे चैक भेजा। जब महिला ने चैक क्लियरैसं के लिये एकांउट मे जमा किया तो उसे पता चला कि वो एकांउट तो दो साल पहले बंद हो चुका है। इसके बाद पीडीता पुलिस के पास पहुचीं, जहॉ महिला की शिकायत की जॉच पर अशोका गार्डन पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।