भोपाल ।  मध्य प्रदेश में बीजेपी ने आज यानी दिवाली से ठीक एक दिन पहले अपना घोषणा पत्र (संकल्प-पत्र) जारी कर दिया है। भाजपा के इस संकल्प-पत्र में युवाओं, महिलाओं और किसानों पर सबसे अधिक फोकस किया गया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत सीएम शिवराज, बीडी शर्मा ने किया। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इस का विमोचन किया गया है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि हम जानते हैं आज छोटी दिवाली है। आज का दिन सौभाग्य का दिन है। ये हमारी गारंटी है, हम अक्षर: संकल्प पत्र को अक्षर: रोड मैप बनाकर अक्षर: उतरेंगे। पहले हमने जो कहा उसे पूरा करने का प्रयास किया है। संकल्प पत्र जारी होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जनता के कल्याण का रोड मैप होता है। मध्य प्रदेश को आगे ले जाने का हमारा विजन है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबके कल्याण को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र को बनाया है,  बीजेपी हर विजन को पूरा करेगी और पहले जो वादे किए वो पूरे किए हैं।
संकल्प पत्र पर वीडी शर्मा का बयान
वहीं वीडी शर्मा ने कहा, मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। वादे को प्रयास से विश्वास में बदलने की गारंटी है।‘’इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि समाज के सभी लोगों के साथ समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के इस घोषणा पत्र में समेटने का काम हमने किया है। उन्होंने कहा कि 10 संभागों में ऐसे प्रबुद्ध लोगों के साथ हर जिले के भाजपा के सभी वरिष्ठ लोगों के माध्यम से हमने 52 जिलों के सम्मेलन किया।