जयपुर । सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने आज जोधपुर के सरदारपुरा में अपना वोट डाला वहीं वोट डालने के बाद सीएम ने कहा कि इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी और यह चुनाव विधानसभा का है जहां आज के बाद दिल्ली के कोई नेता राजस्थान में दिखाई नहीं देंगे. वहीं वोट डालने से पहले अशोक गहलोत जनता से मिलते हुए अपने बूथ तक पहुंचे इस दौरान लोगों ने उन्हें खुश होकर मालाएं पहनाई और उन्हें जीतने की शुभकामनाएं भी दी वहीं सीएम ने कहा कि राज्य में अंडर करंट चल रहा है जहां महिलाएं, किसान और युवा इस बार सरकार रिपीट के लिए वोट डाल रहे हैं और भारी बहुमत से सरकार वापसी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी तय करेंगे और पार्टी जो भूमिका देगी वह मंजूर होगी। गहलोत ने वोट डालने के बाद कहा कि ये चुनाव मोदी जी का नहीं है और कांग्रेस राजस्थान में सरकार रिपीट करने जा रही है उन्होंने कहा कि आज के बाद बीजेपी के नेता राजस्थान में दिखाई नहीं देंगे और वो अब पांच साल बाद दिखाई देंगे लेकिन हम यहीं रहेंगे और जनता का रुख हमारे पक्ष में दिखाई दे रहा है।