प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीकानेर जिले में पीले चावल बांट रहे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीकानेर जिले में पीले चावल बांट रहे कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है। हमला करने का आरोप पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल के भाई पर है। इस संबंध में पुलिस थाना पूगल में मुकदमा दर्ज हुआ है।
घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद की पूगल इकाई ने आज पूगल, दंतौर तथा आसपास के इलाकों के बाजार बंद करने का आह्वान किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के पूगल थाने में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अर्जुन बजाज ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए लक्ष्मण मेघवाल पर मारपीट का आरोप लगाया है।
बजाज ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी-कार्यकर्ता घर-घर पीले चावल बांट रहे थे, इसी दौरान लक्ष्मणराम मेघवाल के घर पहुंचे तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे रामरथ पर भी हमला बोल दिया।
इस संबंध में बजाज ने पूगल पुलिस थाना में मामले की जानकारी देते रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।