भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह पहुंचे जिले के माडा गांव

डूंगरपुर, विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को जिले के माडा गांव पहुंची। माडा ग्राउंड में आयोजित हुए कैंप के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मुख्य अतिथि रहे एवं अध्यक्षता जिला भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने की। इस दौरान मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, राजपाल सिंह जिला महामंत्री उदयपुर राठौड़,सुशील कटारा पूर्व राज्यमंत्री, जिला प्रमुख सूर्या अहारी,शांतिलाल पंड्या,पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल,पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, ईश्वरसिंह चौहान,महामंत्री धनपाल जैन आदि मंचासीन रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत माडा सरपंच ,उपसरपंच रमेश लबाना,पूनमचंद लबाना,प्यारचंद लबाना सहित जनप्रतिनिधियों ने किया। इस दौरान अतिथियों ने उपस्थित लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शपथ दिलाई। वही पंचायती राज,राजीविका एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के अनुभव से संभागियों को रूबरू कराया। इस दौरान विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम आभार तथा समन्वय भाजपा नेता बंशीलाल कटारा ने किया।
इससे पूर्व रथ का पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की आरंभ कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा कि पहले विभागो में जाने पर भी सुविधा नहीं मिलती थी,और लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद आमजन को सुविधा मिली है। गरीबों को आवास और स्वच्छ पेयजल मिला है। योजनाओं के माध्यम से देश के सभी लोगो इसका लाभ मिले यही प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। मोदी की गारंटी है कि कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं बचेगा जिसको सारी योजनाओं का लाभ नही मिलेगा। प्रधानमंत्री जी गरीब परिवार से ऊपर उठे है इसलिए गरीबी का अर्थ जानते है।
मुख्य अतिथि के भाषण के बीच महिलाएं बोली,पानी दो :
कार्यक्रम के दौरान जब अरुण सिंह उद्बोधन दे रहे थे सभा में मौजूद कुछ महिलाएं हाथ उठा कर बोली की पेयजल की व्यवस्था करो,जिस पर राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने हजारों करोड़ से शुरू की गई जल जीवन योजना से सबको स्वच्छ पेयजल मिलने की बात कही।