भोपाल ।    मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण दो दिन से प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ बारिश हो रही है। मंगलवार शाम को भी अचानक भोपाल का मौसम बदल गया। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। अचानक मौसम खराब होने से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्पेशल विमान भी एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका। सिंधिया के विमान को 4.10 बजे उतरना था, लेकिन तेज आंधी-तूफान के कारण विमान आसमान में चक्कर लगाने के बाद वापस दिल्ली लौट गया। सिंधिया भोपाल में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। बता दें भोपाल के खराब मौसम ने हवाई सफर को रोक दिया। इंडिगो एयर और एयर इंडिया की दिल्ली भोपाल फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट किया गया। 

पीएचक्यू के सामने पेड़ गिरा 

भोपाल में करीब 3.30 बजे से ही तेज आंधी तूफान शुरू हो गया था। इसके चलते कई जगह होर्डिंग भी नीचे गिरे। जहांगीराबाद में नई पीएचक्यू भवन के सामने की सड़क पर तेज आंधी से पेड़ गिर गया। इससे दोनों तरफ का रास्ता का यातायात कुछ देर के लिए बंद हो गया। वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने बांस से बना अस्थायी गेट भी तेज हवा के चलते नीचे गिर गया। एमपी नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बास का जाल तेज हवा के कारण नीचे गिर गया। इससे एक ऑटो चालक बाल बाल बच गया।