पहले टवेरा को मारी टक्कर फिर रेलवे अंडर ब्रिज से टकराई यात्री बस, 16 घायल, दो की हालत गंभीर
सीहोर । शहर के मुरली रेलवे अंडर ब्रिज पार करते समय एक यात्री बस उसकी दीवार से टकरा गई है। हादसे में बस में सवार 16 घायल हो गए, इनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों में कुछ विद्यार्थी भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। बस नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर होते हुए सीहोर आ रही थी। यातायात पुलिस सीहोर के प्रभारी ब्रजमोहन धाकड़ का कहना है कि बस ने पहले एक टवेरा को टक्कर मारी उसके बाद अंडर ब्रिज की दीवार से टकरा गई है। ऐसी जानकारी सामने भी आ रही है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था और चालक ने गाड़ी पर संतुलन खो दिया। जिस कारण हादसा हुआ।
हादसे में 16 लोग घायल हो गए। डायल हंड्रेड की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार करने के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल हुए हिमांशु सिंह ने बताया कि वह बस में नियमित तौर पर सफर करते हैं। उन्होंने कई बार बस कंडक्टर से इस बात की शिकायत भी की थी कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी जा रही हैं। आज भी बस ओवरलोड थी। घायलों में सभी घायल आसपास के क्षत्रों के हैं। घायलों में संतोष, विनोद, पवन, गौरव, सलीम, तनु,शब्बीर, अनस, निखिल, दिनेश, प्रयास, राके, कनक, पूजा, तनु शामिल हैं।