हरिद्वार । परिजनों की डांट से नाराज भाई-बहन ने मंगलवार की रात लाल पुल पर टेªन के आगे कूद कर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया। दोनों शवों की पहचान उनकी तलाश में मौके पर पहुंचने भाईयों ने की। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक भाई-बहन दोनों ही नाबालिग थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि लाल पुल पर युवक व युवती ने टेªन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रें इन्द्रा बस्ती, सोनिया बस्ती और मौहल्ला कस्सावान के लोगों की मौके पर भीड़ जमा गयी। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान के प्रयास किये गये। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसी दौरान दो युवकों साकिब और साजिद पुत्रगण फारूक निवासी बाबर कॉलोनी पांवधाोई ज्वालापुर ने दोनों मृतकों की पहचान अपने भाई समीर उम्र 16 वर्ष और बहन अलीसवा उम्र 14 वर्ष के रूप में की। दोनों भाईयों ने बताया कि समीर और अलीसवा परिजनों की डांट से नाराज होकर रात करीब 10 बजे घर से निकल गये थे। जिनके वापस घर न लौटने परिजन उनकी तलाश में लगे हुए थे। सूचना पर वह यहां पर पहुंचे तो देखा कि उनके भाई और बहन ने ट्रेन के आगे कूछ कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शवों की पहचान हो जाने के बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने आज शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।