Lok Sabha elections के चौथे चरण के मतदान से पहले अशोक गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को लेकर दिया ये बड़ा बयान

सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जल से भी बाहर आ गए हैं।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने इस संबंध में ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को जमानत देने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। ईडी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए संजय राउत, संजय सिंह समेत तमाम राजनीतिक लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल सके और उनका काफी समय जेल में व्यर्थ हुआ।
चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट का फैसला चुनाव में लेवल प्लेयिंग फील्ड देने वाला है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी सुप्रीम कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए। देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलना आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है।