नागौर। वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शुक्रवार को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में किया गया। इस दौरान अजमेर जिले के कायड़ में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया। जहां से जिला स्तरीय कार्यक्रम में किसानों एवं पशुपालकों को वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां तो अभी शुरुआत है। आगामी 5 वर्षों में इतने कार्य करवाए जाएंगे, जिससे राजस्थान अग्रणी राज्यों की पंक्ति में गिना जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि के क्षेत्र में किसानों को संबल प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री सम्मान निधि की द्वितीय किस्त के रूप में 1000 रूपये की राशि किसानों को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।  

कार्यक्रम के दौरान नागौर जिले में कृषि विभाग द्वारा 205 तारबंदी, 278 फार्म पौंड, 31 कृषि यंत्र, कृषि विषय में अध्यनरत 717 छात्राओं को अनुदान के रूप में कुल 423 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में जमा करवाए गए। उद्यान विभाग विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्प्रिकलर वाले 482 किसानों के खाते में 194.02 लाख रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से जमा करवायी गई एवं सोलर पम्प लगवाने वाले हेतु 201 किसानों की  438.34 लाख रूपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृतियां  जारी की गई।
सहकारिता विभाग द्वारा गोपालन क्रेडिट योजना अंतर्गत किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, ग्राम सेवा सहकारी समितियांं पर भंडारण क्षमता बढ़ाने हेतु ग्राम सेवा सहकारी समितियां को पहली किश्त का भुगतान किया गया। जिसमें नागौर जिले की 03 ग्राम सेवा सहकारी समितियां को 20 लाख रूपये की पहली किश्त का भुगतान किया गया। इसमें 100 मैट्रिक टन क्षमता वाली ग्राम सेवा सहकारी समिति श्यामसर को 04 लाख रुपए की पहली किस्त तथा 500 मैट्रिक टन क्षमता वाली कमेड़िया व मेवड़ा ग्राम सेवा सहकारी समितियां को 8-8 लाख रुपए की पहली किस्त हस्तांतरित की गई।
इसी प्रकार पशुपालन विभाग की मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना एवं ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत राज्य में 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा डिग्गी, फव्वारा, सोलर, गोपाल क्रेडिट योजना, सरस बूथ आवंटन एवं गोदाम निर्माण करने वाले जिले के लाभार्थी कृषकों को मौके पर सम्मानित किया गया। संयुक्त निदेशक कृषि हरीश मेहरा द्वारा आयोजित कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। संयुक्त निदेशक द्वारा कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली और विभाग द्वारा देय अनुदान की जानकारी दी गई।

*इनको मिला सम्मान*
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा ईनाणा निवासी किसान धर्माराम को कच्चा फॉर्म पौंड के लिए 73500, गुढ़ाभगवानदास निवासी पुरबाराम को प्लास्टिक लाइनिंग फॉर्म पौंड के लिए 120000, चूंटीसरा निवासी किसान सुरजाराम व अखाराम  को तारबंदी के लिए 40-40 हजार की वित्तीय स्वीकृतियां जारी होने के आदेश की प्रतियां प्रदान की गई।
सहकारिता विभाग द्वारा दो किसानों चेनाराम प्रजापत व रणवीर सिंह को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 1-1 लाख रुपए तक के ब्याज मुक्त ऋण के क्रेडिट कार्ड प्रतीकात्मक रूप में वितरित किए गए।

*यह रहे मौजूद*
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, आईएएस सचिव/पर्यवेक्षक कमर उल जमाल चौधरी, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, रामनिवास सांखला, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार, कार्यक्रम के प्रभारी मूंडवा उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी,  संयुक्त निदेशक (आत्मा) सत्यनारायण गढ़वाल, उपनिदेशक (उद्यान) डॉ. मोहन दादरवाल, सहायक निदेशक कृषि विस्तार शंकरराम सियाग, कृषि अधिकारी (उद्यान) स्वरूपराम जाखड़ कृषि अनुसंधान अधिकारी श्योपालराम जाट,  सहायक कृषि अधिकारी (उद्यान) सुशील बेरा, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी प्रभु सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़, सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र लोमरोड, सहकारिता विभाग के गंगाराम, पशुपालन विभाग के महेश कुमार मीणा सहित, डेयरी व बैंक अधिकारियों सहित जिले से आए किसान, पशुपालक एवं कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।