भोपाल: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल झिरना रोड नरसिंहपुर स्थित आयुष अस्पताल में मणिनगर सिंह फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क अस्थि रोग दर्द निवारण शिविर में शामिल हुए। मंत्री श्री पटेल ने सबसे पहले भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने स्वर्गीय मणिनगर सिंह पटेल "मोनू भैया" की तस्वीर पर भी पुष्प अर्पित किए। यहां उन्होंने इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की। 

मंत्री श्री पटेल ने शिविर में आए डॉक्टरों से कहा कि आप हर साल आएं और अपनी सेवाएं दें तथा अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षित करें। उन्होंने बाहर से आए डॉक्टरों और आयुष अस्पताल के स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्न सिंह चौहान को अस्पताल में पंचकर्म की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही आयुर्वेदिक उद्यान भी तैयार किया जाए। 

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन 250 लोगों ने पंजीयन कराया। इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, पं. रामस्नेही पाठक, महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्री सीताराम नामदेव, श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री अजय प्रताप सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप भूरिया, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी एवं शिविर में पहुंचे हितग्राही उपस्थित थे।