'आपकी सरकार चौबीसों घंटे केवल आपका खून चूसती है', संविधान बचाओ रैली में बोले राहुल गांधी
भुवनेश्वर: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज शुक्रवार को ओडिशा के एकदिनी दौरे पर हैं. दोनों नेता भुवनेश्वर बारामुंडा में आयोजित संविधान बचाओ रैली में शामिल हुए.
भुवनेश्वर में संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ नया शुरू हुआ है. ओडिशा में 40,000 से अधिक महिलाएं गायब हो गई हैं. आज तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये महिलाएं कहां गईं. यहां हर दिन महिलाओं पर अत्याचार होता है. उनके साथ रेप होता है. ओडिशा में हर दिन 15 महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है. आपकी सरकार चौबीसों घंटे केवल आपका खून चूसती है, आपकी जमीन छीनती है.
उन्होंने कहा कि अडानी ओडिशा की सरकार चलाते हैं, अडानी ही नरेंद्र मोदी को चलाते हैं. जब ओडिशा में जगन्नाथ यात्रा निकलती है, जब जगन्नाथ यात्रा के रथ खींचे जाते हैं, तो लाखों लोग इसे देखते हैं और इसके पीछे चलते हैं. फिर, एक नाटक होता है - अडानी और उनके परिवार के लिए रथ रोक दिए जाते हैं. इससे आपको ओडिशा सरकार के बारे में सब कुछ समझ आ जाएगा. यह ओडिशा सरकार नहीं है, यह अडानी जैसे 5-6 अरबपतियों की सरकार है. इसका लक्ष्य आपकी जमीन, जंगल और भविष्य को छीनना है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं कल गुरुवार को बिहार में था. जिस तरह महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई, उसी तरह की कोशिश बिहार में की जा रही है. चुनाव चोरी के लिए चुनाव आयोग ने एक नई साजिश रची है. चुनाव आयोग भाजपा की शाखा के रूप में काम कर रहा है, वह अपना काम नहीं कर रहा है. महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े. कोई नहीं जानता कि ये मतदाता कौन थे और कहां से आए. हमने चुनाव आयोग से कई बार मतदाता सूची और वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने के लिए कहा, लेकिन चुनाव आयोग ने हमें ये उपलब्ध नहीं कराए. वे बिहार में भी वही चोरी करने जा रहे हैं, जो महाराष्ट्र में की गई थी. मैंने भारतीय गठबंधन के नेताओं से कहा कि हम चुनाव आयोग और भाजपा को बिहार चुनाव की चोरी नहीं करने देंगे.
संविधान बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा कि ओडिशा सरकार का एक ही काम है - राज्य के गरीब लोगों के हाथों से ओडिशा की संपत्ति चुराना. पहले बीजद सरकार ने यही किया और अब भाजपा सरकार यही कर रही है. एक तरफ ओडिशा की गरीब जनता, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग, किसान और मजदूर हैं, और दूसरी तरफ 5-6 अरबपति और भाजपा सरकार है. यह लड़ाई जारी है. केवल कांग्रेस कार्यकर्ता, ओडिशा की जनता के साथ मिलकर इस लड़ाई को जीत सकते हैं, कोई और नहीं.
इससे पहले राहुल और खरगे के दौरे को लेकर पार्टी ने तमाम तैयारियां की है. इनके दौरे को लेकर कांग्रेस खेमा बहुत उत्साहित है. बता दें, विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह पहला ओडिशा दौरा है. इसके लिए यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद है. संविधान बचाओ रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जुटने शुरू भी हो गए हैं. वहीं, यह भी पता चला है कि दोनों नेता इस संविधान बचाओ रैली के अलावा कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
इस सभा में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस बीच, राहुल गांधी के लंबे समय बाद ओडिशा आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. संगठन महासचिव वेणुगोपाल भी कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' महारैली में शामिल होंगे. इस बीच, राहुल गांधी के ओडिशा दौरे को देखते हुए भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.
रैली को संबोधित करने से पहले दोनों नेता भुवनेश्वर में एयरपोर्ट चौक से जयदेव बिहार तक एक रोड शो भी करेंगे. पता चला है कि राहुल गांधी सुबह 11 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वे एयरपोर्ट से बारामुंडा स्क्वायर जाएंगे. रास्ते में विभिन्न चौराहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. वे दोपहर 12 बजे बरमूडा में संविधान बचाओ रैली में शामिल होंगे.
बैठक के बाद, राहुल गांधी और खरगे किसानों के दो प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे. यह बैठक दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन में होगी. राहुल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सबसे पहले राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद विधायकों और प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. शाम 5 बजे उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.