भोपाल। एमपी बोर्ड के स्कूलों में 10वीं व 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2 सप्ताह बाद शुरू होगी, वहीं पांचवी और आठवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए छात्रों को इंतजार है। छोटी कक्षाओं में सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने में 1 सप्ताह का समय और लगेगा।
राज्य शिक्षा केंद्र ने लंबे अरसे बाद पांचवीं और आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई थी। अप्रैल में हुई परीक्षा के परिणाम में छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा, जो परिणाम जारी हुआ उस पर प्रदेशभर में मूल्यांकन ऑनलाइन परिणाम जारी करने की गलतियों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा। राज्य शिक्षा केंद्र ने पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था की। सप्लीमेंट्री की परीक्षा के बारे में अभी कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है, जिससे शिक्षक व छात्रों के साथ अभिभावकों में भी असमंजस का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री की तारीख की घोषणा की गई है। 17 जून से 12वीं के छात्रों की परीक्षा शुरू होगी और 18 जून से दसवीं के छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा होना है, जो महीने के आखिर तक चलेगी।