भोपाल । प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। इस महीने कांग्रेस नेताओं से लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश में सभाएं हो सकती हैं। महाकौशल क्षेत्र के जबलपुर में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की 12 जून को बड़ी सभा होने जा रही है। जिसमें महाकौशल क्षेत्र के जिलों से महिलाओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून केा जबलपुर में लाड़ली बहना योजना के तहत बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। इस दिन जबलपुर में योजना का राज्य स्तरीय आयोजन होगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की पात्र महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना के तहत पैसा डालेंगे।
प्रदेश सरकार 10 जून को लाड़ली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों मेें एक-एक हजार रुपए की राशि डालने जा रही है। देश में महिला सशक्तिकरण के लिए इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तैयारी में जुटी है। जबलपुर में मुख्य समारोह में तैयारी शुरू हो गई है। इस समारोह में जबलपुर संभाग के सभी जिलों से करीब दो से तीन लाख महिला हितग्राहियों के पहुंचने की संभावना है। जबकि जिलों में होने वाले आयोजनों में भी महिलाओं की अच्छी खासी संख्या पहुंचेगी। प्रदेश भर में 10 जून को होने वाले आयोजनों को लेकर तैयारियों चल रही हैं। राज्य शासन इसकी नियमित समीक्षा में जुटी है।

महिलाओं से जुड़ी केंद्र एवं राज्य सरकारों की कई योजनाएं संचालित हो रही है। लेकिन लाड़ली बहना योजना महिलाओं केा सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाने वाली देश की पहली बड़ी योजना है। जिसके जरिए महिलाओं केा हर महीने 1-1 हजार रुपए मिलेंगे। 10 जून को लाड़ली बहना योजना लागू होने के बाद प्र्रदेश में किसी भी चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद भी योजना से लाभ मिलना बंद नहीं होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार यदि कोई योजना आचार संहिता से पहले से संचालित है तो फिर वह बंद नहीं होगी। यानी योजना के तहत आचार संहिता के दौरान भी महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपए पहुंचेंगे।