जयपुर । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था कृषि कनेक्शन जारी करने की स्थिति सहित विद्युत निगमों की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। भाटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सीजन में किसानों को निर्धारित ब्लॉक के अनुसार एवं अन्य सभी उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के साथ ही उनकी बिजली की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।
भाटी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में बिजली आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी महिनों में रबी सीजन व कनेक्शनों की बढती संख्या को देखते हुए बिजली की बढी हुई मांग को पूरा करने के लिए पहले से ही मांग के अनुरुप बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रखे। उन्होंने कहा कि मांग व उपलब्धता की सही गणना होनी चाहिए और किसानों एवं अन्य उपभोक्ताओं को पूरी बिजली मिलनी चाहिए। किसानों को बिजली की अनुपलब्धता की वजह से नुकसान नही होना चाहिए। भाटी ने प्रसारण निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणा के अनुसार 132 220 व 400 केवी जीएसएस के निर्माण का कार्य समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रसारण तंत्र सुदृढ होगा तब ही उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर पाएंगें।    बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी महिनों में बिजली की अधिकतम मांग 17500 से 18000 मेगावाट तक पहुंचने की सम्भावना को देखते हुए बिजली की अनुमानित औसत व अधिकतम मांग का आंकलन करके पर्याप्त बिजली की व्यवस्था कर ली गई है। इसके लिए राज्य में उपलब्ध बिजली के साथ ही बैंकिग के तहत उत्तर प्रदेश से दिन के समय 1000-2000 मेगावाट व मार्च माह में तमिलनाडु से 300 मेगावाट बिजली की उपलब्धता रहेगी।