अजमेर में बीच सड़क पर बस ड्राइवर और उसके साथी को पीटने का वीडियो सामने आया है। 4 वाहनों में सवार बदमाश बेधड़क बीच रास्ते पर बस को रोकते हैं। फिर ड्राइवर और कंडक्टर को पीटते हैं। उनके पास मौजूद पैसे और मोबाइल लूट ले गए। पीड़ितों ने घटना की रिपोर्ट मांगलियावास थाने में दी। पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित बस कंडक्टर सुरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह और ड्राइवर शम्भूसिंह है।

सुरेन्द्र ने बताया कि वह रविवार रात अपनी वीडियो कोच बस को लेकर सवारियां बिठाकर भीनमाल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। खरवा में एक होटल पर खाना खाने के बाद जैसे बस को रवाना किया। एक किलोमीटर आगे चार वाहन उनके आगे पीछे लग गए। फिर आगे निकल गए। ओवरटेक का प्रयास करने के बावजूद साइड नहीं दे रहे थे।इसी दौरान बस के सराधना पहुंचने पर होटल श्रीराम के निकट सड़क पर वाहन लगाकर 8-10 व्यक्ति मिले। जिससे बस रोकनी पड़ी। इस दौरान आरोपी बस में घुस गए। लोहे के पाइप से ड्राइवर शम्भूसिंह व उसके साथ मारपीट की। जिससे चालक घायल हो गया। आरोपियों ने चालक के पास मौजूद 23 हजार 600 रुपए तथा उसका मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित ने मांगलियावास थाने पहुंचकर घटना की आपबीती सुनाई और आरोपियों के खिलाफ घटना का मामला दर्ज कराया। घटना के बाद मांगलियावास पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सराधना में दबिश देकर मौके से भिनाय के प्रतापपुरा निवासी कानाराम पुत्र बालाराम गुर्जर, हेमराज पुत्र हरिजी गुर्जर, जसराज पुत्र हरलाल गुर्जर, कानाराम पुत्र शार्दुल गुर्जर, कालू राम पुत्र अनोपा गुर्जर, गिरधारी पुत्र बालाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया।