ब्राजील के पूर्वोत्तर के पेरनामबुको राज्य में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि पेरनामबुको में बाढ़ के कारण 1,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भारी बारिश के कारण अपने घरों से विस्थापित हुए लोगों को रेसिफे शहर में स्थित स्कूलों में ठहराया जा रहा है। वहीं, अलागोस राज्य सरकार ने भारी बारिश के कारण प्रभावित 33 नगर पालिकाओं ने आपातकाल घोषित कर दिया है।