वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिनका सीधा संबंध हमारे दैनिक जीवन से माना जाता है. वास्तु शास्त्र में उन चीजों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है, जिनका हाथ से छूटकर गिरना शुभ या अशुभ संकेत देता है. इसी कड़ी में आज हम जानेंगे उन 5 सफेद चीजों के बारे में, जिनका हाथ से छूटकर गिरना बेहद अशुभ हो सकता है. इनका संबंध ग्रहों से होता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. शक्कर का गिरना
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके हाथ से शक्कर गिरती है तो ये एक अशुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि अगर आपके हाथ से शक्कर गिरती है तो आपको अशुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

2. दूध का गिरना
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के हाथ से दूध से भरा गिलास गिरता है तो ये बेहद अशुभ माना जाता है. ये संकेत है बच्चों के जीवन में परेशानी आने का. वहीं अगर गैस से दूध गिरता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है.

3. नारियल का गिरना
अगर किसी व्यक्ति के हाथ से नारियल छूट कर गिरता है तो यह भी अशुभ संकेत होता है. नारियल का हाथ से गिरना जॉब और करियर में समस्या की तरफ इशारा करता है.

4. चावल का गिरना
धार्मिक ग्रंथों में चावल को सबसे पवित्र अन्न माना गया है. अगर खाना बनाते समय या चावल डिब्बे से निकालते समय आपके हाथ से गिरता है तो माना जाता है कि आपको कोई दुखद सूचना मिल सकती है.

5. नमक का गिरना
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके हाथ से नमक गिरता है तो माना जाता है कि आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आपके जीवन में दरिद्रता आ सकती है.

शक्कर, दूध और चावल का संबंध चंद्रमा एवं शुक्र के साथ होता है. शुक्र ग्रह भौतिक सुख और सुविधाओं का दाता है, जबकि चंद्रमा मन का कारक है.