ग्वालियर ।   ग्वालियर में लैंड रिकॉर्ड के जॉइंट कमिश्नर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कमिश्नर अपनी कार बैक कर रहे थे, तभी वहां एक युवक की कार से उनकी कार टच हो गई। इससे नाराज युवक ने पहले उन्हें थप्पड़ मारा और फिर रॉड से उनकी पिटाई कर डाली। मारपीट में अफसर के ट्रैक सूट का अपर फट गया। जब आरोपी को पता चला कि जिससे उन्होंने मारपीट की है वे अधिकारी हैं तो युवक और युवती दोनों फौरन वहां से फरार हो गए। पूरी घटना शहर के गश्त का ताजिया इलाके की है। बताया जा रहा है कि अधिकारी अखिलेश जैन परिवार के साथ प्रवचन सुनकर घर लौट रहे थे। सराफा स्कूल के पास आरोपी युवक-युवती ने अपनी कार बीच सड़क पर लगा रखी थी। ड्राइविंग सीट पर युवती थी। इस कार के आगे अधिकारी की कार पार्क थी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बैक करते समय उनकी कार आरोपी की कार से टच हो गई। आरोपी युवक कार से नीचे उतरा और उनसे से झगड़ा करने लगा। बाद में युवती भी आ गई। अधिकारी को बचाने आए प्रदीप पांडे, उनके भाई गजानंद पांडे और भतीजे वैभव से भी आरोपियों ने मारपीट की। उन्हें भी चोट आई हैं। मारपीट करने के बाद आरोपी युवती को बैठाकर कार से भाग निकला। कोतवाली थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।