पालतू चूहे को था घूमने का शौक


लंदन । ब्रिटेन के बर्मिंघम की रहने वाली 47 साल की लीसा मुर्रे-लैंग के पास एक सीरियन हैंम्स्टर था जिसका नाम स्पड था। मार्च 2022 में उसकी मौत हो गई। हैंम्स्टर एक प्रकार का चूहा होता है जिसकी 19 प्रजातियां होती हैं। उनके हैंम्स्टर को घूमना बहुत अच्छा लगता था। वो उसे बच्चे की तरह प्यार करती थीं। जब वो मरा तो उसको सम्मान में उसकी अस्थियों को अमेरिका के मियामी में स्थित वाइकिकी बीच पर बहाने ले गई थीं। इसके लिए वो 11 हजार किलोमीटर की हवाई यात्रा कर के वहां पहुंची थीं। पर लीसा, स्पड को अपनी यादों में ही नहीं, अपने जीवन में भी हमेशा शामिल रखना चाहती थीं। इस वजह से उसने चूहे की अस्थियों का कुछ अंश अपने पास रख लिया और एक लॉकेट बना लिया। अब वो इस लॉकेट को पहनकर दुनिया घूमने निकली है। 
लीसा का कहना है कि उनके पालतू जानवर को लंदन, पैरिस और एम्स्टरडैम में रहना बहुत पसंद था। वो असल में उन शहरों में कभी नहीं गया था, पर लीसा ने उसके लिए उन शहरों का एक कार्डबोर्ड नकल बना दी थी जिसमें वो घूमा करता था। म्यूजियम, रेस्टोरेंट की भी उसने नकल बना दी थी। अब लीसा असल में इन शहरों में घूमने जा रही हैं और अपने साथ अपने पालतू चूहे को भी ले जा रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वो चूहे की अस्थियां प्लेन में पहली बार ले जा रही थीं, तब उन्हें 3 लाख रुपये सिर्फ अस्थियों को ले जाने के लिए एयरलाइन कंपनी को देने पड़े थे। लीसा एक ग्राफिक डिजाइनर हैं।
 उन्होंने कहा कि वो चूहे की अस्थियों से नेकलेस बनाकर उसे दुनिया के अलग-अलग शहरों में ले जा रही हैं। इसी साल वो सितंबर में पैरिस जाने वाली हैं और नवंबर में लंदन, फिर दिसंबर में एम्स्टरडैम। बता दें कि इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है। दोनों एक दूसरे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पर एक आम भावना ये है कि इंसान, जानवरों से उतना प्यार नहीं करते, जितना जानवर, इंसानों से करते हैं। एक हद तक ये बात सही भी है पर हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता है।