भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा के वार्ड-44 पद्मनाभ नगर में सीवेज लाइन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा में वर्ष 2008 के पहले पेयजल का अभाव और वर्षा जल का भराव बड़ी समस्या थी। इसके बाद केवल तीन वर्षों में ही नरेला विधानसभा के प्रत्येक घर में नर्मदा जल-प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही जल-भराव की समस्या से निजात के लिये क्षेत्र में सर्वे कर करोड़ों की लागत से नाले-नालियों का निर्माण कर आदर्श ड्रैनेज सिस्टम की स्थापना की गई है। कार्यक्रम के दौरान रहवासियों ने मंत्री सारंग का पुष्प-वर्षा और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।

मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा के वार्ड-44 पद्मनाभ नगर क्षेत्र में पूर्व से बिछाई गई सीवेज पाइप-लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर सीवेज बहने की शिकायत रहवासियों द्वारा की गई थी। समस्या के निराकरण के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि से लगभग 2 कि.मी. सीवेज लाइन बिछाई जाएगी। इससे क्षेत्र के रहवासियों की सीवेज की समस्या का हल शीघ्र होगा।