16 साल से फरार हत्या और डकैती का आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस की स्पेशल डीएसटी टीम ने 16 वर्ष से फरार चल रहे हत्या और डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर चार हजार रुपये का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया हुआ था।भरतपुर शहर के उद्योग नगर थाने में हत्या और डकैती का मामला करीब 16 साल पहले दर्ज हुआ था। इसमें आरोपी तेजा उर्फ तेजपाल पुत्र वंशी जाति बावरिया उम्र (57) फरार चल रहा था। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई और दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव की तरफ से चार हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।
आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के द्वारा एक स्पेशल टीम गठित कई की गई। इसमें मुकेश कुमार सब इंस्पेक्टर डीएसटी प्रभारी के नेतृत्व में आरोपी के गांव डीग में दबिश दी गई। इसके बाद वहां से साइबर सेल की मदद लेते हुए स्पेशल डीएसटी टीम ने चार हजार के इनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजपाल बावरिया को मध्य प्रदेश के जिला श्योपुर से पकड़ लिया और उसे उद्योग नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बदमाश पर भरतपुर जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं