चूरू । महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर के थाना भारती विद्यापीठ में वारदात कर भागे महिला समेत चार आरोपियों को दस्तयाब कर लिया। जिले की सुजानगढ़ थाना पुलिस ने इन्हें दबोचा है। एक आरोपी झुंझुनू के नवलगढ़ थाने में हत्या, गैंगरेप व लूट के मुकदमे में आजीवन कारावास में सजायाफ्ता है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी झुंझुनू द्वारा रुपए 5000 का इनाम घोषित किया गया है।
चूरू एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि वांछित अपराधियों को पकडने के अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद बोहर व सीओ रामप्रताप बिश्नोई के सुपरविजन में गुरुवार को थानाधिकारी मनोज मूंड मय टीम द्वारा कांस्टेबल नवीन कुमार की सूचना पर थाना भारती विद्यापीठ पुणे शहर के मुकदमा में वांछित आरोपीगण हनुमान प्रसाद पुत्र बुधराम उर्फ उदाराम (45) निवासी चन्द्रपुरा ढूकिया का बास थाना मण्डावा जिला झुन्झुनू,। शिम्भू सिंह पुत्र मांगू सिंह (31) व मनीष शर्मा पुत्र सत्यनारायण (32) निवासी जोधीयासी थाना श्रीबालाजी जिला नागौर एवं शिखादास पत्नी हनुमान प्रसाद (36) निवासी खरीपुर थाना वाडगंज जिला चौबीसपुरा खाना (पश्चिम बंगाल ) को थाना क्षेत्र के रोही भाषीणा, करेजडा फांटा से दस्तायाब किया गया । अभियुक्त हनुमान प्रसाद की गिरफ्तारी के लिये एसपी झुन्झुनू द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। 
गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर व पुलिस थाना भारती विद्यापीठ पुणे शहर को सुपुर्द किये जा रहे है ।एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि इनमे से हनुमान प्रसाद पुलिस थाना नवलगढ के हत्या, गैंगरेप व लूट के प्रकरण में आजीवान कारावास से सजायाफ्ता है। साल 2020 में केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया। इस सम्बन्ध में थाना बीछवाल जिला बीकानेर में अभियोग दर्ज है।