जयपुर |  राजस्थान विधानसभा में आज सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि विपक्ष जो भी प्रस्ताव दे रहा है उन पर काम नहीं हो रहा है। ऐसा तो है नहीं है कि हम गलत प्रस्ताव देते हो। सत्ता पक्ष को सभी लोग राजा हरिश्चचंद्र की संतान हो। सदन में गहमागहमी होने पर स्पीकर जोशी के दखल से मामला शांत हुआ।

 विधानसभा स्पीकर जोशी ने सरकार को सुझाव दिया कि विपक्षी सदस्यों से भी बात कर लीजिए। सभी विधायकों से बात करके जिन प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है उन पर काम होना चाहिए। विधानसभा में आज सुबह 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू हुई। सदन में गहमागहमी का माहौल नजर आया। इस बीच नागरिक आपूर्ति एवं खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बोलते हुए कहा कि घमंड रावण का भी नहीं चला आपका भी नहीं चलेगा