जयपुर ।  नेशनल वैक्सीनेशन डे के मौके पर प्रदेश के सभी शहरों में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया. राजधानी में आदर्श नगर स्थित डिस्पेंसरी पर सीएमएचओ ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. जेके लोन अस्पताल में बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पहुंची और उनकी मौजूदगी में बच्चों का टीकाकरण किया गया।
आदर्श नगर स्थित डिस्पेंसरी पर बच्चे अपने परिजन और स्कूल टीचर के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे ज्यादातर बच्चों ने ऑनस्पॉट ही रजिस्ट्रेशन करवाया और वैक्सीन की डोज लगवाई इस दौरान सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा कि जयपुर में 3 लाख बच्चों को वैक्सीन लगनी है फिलहाल उनके पास 2 लाख वैक्सीन का स्टॉक मौजूद है अभी हेल्थ सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जा रही है, स्कूल खुले रहे तो वहां भी विशेष कैंप लगाकर 15 दिन में बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों के कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसके एक वॉयल में 10एमएल इंजेक्शन है, इससे 20 बच्चों को वैक्सीनेट किया जा सकता है उन्होंने वैक्सीन लगवाने से पहले बच्चों को कुछ खाकर आने की गाइडलाइन दी। वैक्सीन लगवाने के बाद अधिकांश बच्चों ने कहा कि उन्हें अब घर से बाहर निकलने या स्कूल जाने से डर नहीं लगेगा. अभी तक बड़ों को ही वैक्सीन लगी थी, लेकिन अब वो भी पूरी तरह सुरक्षित हो गए है हालांकि, अभी होली और धुलण्डी को वैक्सीनेशन नहीं होगा धुलण्डी के बाद शनिवार से वैक्सीनेशन को गति दी जाएगी 21 मार्च से शहरों के साथ ही प्रदेश में मौजूदा सभी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन शुरू करने की योजना है।