केंद्र ने सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का एफसीआरए लाइसेंस को किया निलंबित..
केंद्र ने पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक 'सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च' (सीपीआर) के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा थिंक टैंक का एफसीआरए लाइसेंस पिछले हफ्ते निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि प्रथम दृष्टया इस तरह की फंडिंग के मानदंडों के उल्लंघन के बारे में इनपुट दिया गया था।इससे पहले ऑक्सफैम का लाइसेंस जनवरी, 2022 में वापस लिया गया था, जिसके बाद एनजीओ ने गृहमंत्रालय मेंम इसे लेकर एक रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी।सीपीआर की गिनती देश के माने-जाने थिंक टैंक्सक में होती है। सीपीआर की कार्यकारी अध्यक्ष यामिनी अय्यर हैं। यामिनी कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री मणिशंकर अय्यर की बेटी हैं।
आयकर विभाग ने बीते साल सितंबर माह में सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च और ऑक्सफैम के दफ्तरों पर छापेमारी की थी। विभाग ने छापेमारी एफसीआरए के प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर की थी। आयकर विभाग ने एफसीआरए के माध्यम से प्राप्त धन की रसीद के साथ-साथ इन संगठनों के बही-खातों की जांच की थी।विभाग ने इसके अलावा बेंगलुरु स्थित इंडिपेंडेंट एंड पब्लिक स्पिरिटेड मीडिया फाउंडेशन (आईपीएसएमएफ), जो कई मीडिया आउटलेट्स को भी वित्तीय सहायता प्रदान करता है, के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।