जयपुर । राजस्थान में लगातार बढ़ रहे तापमापी पारे के बाद अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने के आसार  है मौसम विभाग ने एक सिस्टम के सक्रिय होने के चलते अगले दो तीन दिनों में बारिश के आसार जताए है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से लगने वाले बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है इसके धीरे-धीरे और तीव्र होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की संभावना है. फिलहाल राजस्थान में मानसून के कमजोर पडऩे के कारण ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस तंत्र के प्रभाव से अगले दो-तीन दिन कोटा और उदयपुर संभाग के अधिकतर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर जिलों में आगामी दो-तीन दिन कमजोर मानसून गतिविधियां जारी रहने से केवल छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. जबकि ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने की संभावना है।