भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है, वही शहरवासियों पर भी इसका खुमार चढ़ने लगा है। नगर के चौक, चौराहों, नुक्कड़ो और भोपाल की सबसे प्राचीन मानी जाने वाली पटिया पार्लियामेंट पर भी इस पर बहस बाजी जारी है। वोटरों के बीच वर्तमान समय का एक बड़ा मुद्दा यह है, कि कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। जबकि वहीं सिलेंडर भाजपा दोगुने से अधिक कीमत में दे रही है, और कई विरोध प्रदर्शनों के बाद भी इसके दामों में ऐसी कोई खास कमी नहीं की गई जिससे रसोई का बिगड़ा हुआ बजट पटरी पर आ सके। इस मुददे पर वोटरों का एक ही सवाल है, कि यदि कांग्रेस गैस सिलेंडर 500 रुपये में दे सकती है, तो भाजपा ऐसा क्यों नहीं कर रही है। हालांकि पटिया पार्लियामेंट पर इसके बचाव में भी तर्क दिया जाता है, कि भाजपा महिलाओं को 1 हजार रुपये महीना देगी, जिससे उन्हें राहत मिल सकेगी। लेकिन इस बचावी जुमले की भी उस समय हवा निकल जाती है, जब कोई यह कह देता है, कि कांग्रेस सरकार तो 500 रुपये का सिलेंडर देने के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा कर रही है, उसका क्या। बहरहाल इन चर्चाओं का क्या असर होगा यह तो आने वाला चुनावी परिणाम ही बताएगा। लेकिन यह तय है, कि आने वाले दिनों में इस तरह की राजनीतिक चर्चा शहर में जारी रहेगी और हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपको इससे रूबरू कराते रहें।