जयपुर । राठौड़ जयपुर से मेड़ता जाते हुए कुछ समय पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के अजमेर फॉयसागर रोड आवास पर ठहरे थे. जहां बीजेपी देवनानी सहित बीजेपी कार्यकर्त्ताओ से मुलाकात कर पुष्कर होते हुए मेड़ता के लिए रवाना हो गए।
राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर अपने अंदेशे बताए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अपने भीतरी अंतर्कलह को ढंकने के लिए दोबारा चिंतन शिविर कर रही है बोले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का आधे से भी ज्यादा सफर तय हो चुका है और अब प्रदेश में सरकार को अपनी चिंता है इसलिए चिंतन शिविर कर रही है. जबकि कांग्रेस सरकार को चिंता प्रदेश में बढ़ रहे अपराधियों पर अंकुश कैसे लगाया जाए इसकी करनी चाहिए.सरकार की चिता जलाने की तैयारी हो चुकी है। राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को चिंता महिलाओं के साथ बढ़ रही रेप और अत्याचार की घटनाओं को कैसे रोका जाए इसकी होनी चाहिए? प्रदेश में अपराध बड़ा मुद्दा बन गया है. उन्होंने कहा कि पीने के पानी और बिजली की कटौती ने राजस्थान की जनता को ऐसा दंश दिया है जिसको झेलना आसान नहीं. इन हालातों के मद्देनजर राठौड़ को लगता है कि सरकार का जाना तय माना जाना चाहिए. उन्होंने बड़ी बात कही. बोले- समय का चक्र सरकार की चिता जलाने को तैयार है।