प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप, आरोपियों को अतिशीघ्र फाँसी दिए जाने की मांग
मृतक के परिजनों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव
-हिन्दुस्तान एक्सप्रेस न्यूज-
ग्वालियर। डबरा निवासी व्यवसायी अनिल शिवहरे के इकलौते पुत्र इंजी. चिराग उर्फ सागर शिवहरे की हत्या के विरोध में मंगलवार को कलचुरी समाज द्वारा पुलिस व प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन से पूर्व कलचुरी समाज के सभी लोग सिटी सेंटर स्थित दैनिक हिन्दुस्तान एक्सप्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में सभी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। मार्ग में समाज के लोगों द्वारा पीड़ित पक्ष को न्याय दिए जाने व आरोपियों को फाँसी दिए जाने की मांग कर रहे थे। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री म.प्र. शासन, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर, गृहमंत्री म.प्र. शासन, पुलिस महानिदेशक भोपाल को भी प्रेषित की गई है। चिराग के परिजनों के एसपी ऑफिस कार्यालय पहुंचने की सूचना मिलते ही विश्व विद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। तत्पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने मृतक के परिजनों से ज्ञापन लिया तथा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद कलचुरी समाज के लोग जिलाधीश कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम प्रदीप तोमर ने ज्ञापन लेकर परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
    सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि डबरा निवासी चिराग उर्फ सागर शिवहरे की हत्या बेहद निर्मम तरीके से अंश जादौन, शिवम जादौन, उपेन्द्र जादौन सभी निवासीगण दर्पण कॉलोनी एवं दृष्टि ग्रोवर निवासी शिव कॉलोनी डबरा द्वारा कर दी गई थी। हत्या के 08 दिन पश्चात् भी आज दिनांक तक चिराग शिवहरे की हत्या में शामिल कुख्यात हत्यारे अंश जादौन के भाई शिवम जादौन व पिता उपेन्द्र जादौन को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इतनी जघन्य व निर्मम हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना बेहद चिंता व लापरवाही का विषय है। क्योंकि यह हत्या के आरोपीगण मृतक चिराग शिवहरे के परिवार के साथ कभी भी कोई बेहद जघन्य घटना कर सकते हैं। जिसके लिए पुलिस प्रशासन जबावदार होगा। चिराग शिवहरे की हत्या के दिन ही ग्वालियर शहर में दूसरी हत्या माधौगंज थाने के अन्तर्गत आरोपी सुमित रावत व उसके साथियों द्वारा अक्षया यादव की कर दी गई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके मकान जमींदोज कर दिये। क्योंकि अक्षया यादव के परिवार में कई व्यक्ति पुलिस महकमे उच्च पद पर रह चुके हैं। जबकि चिराग की हत्या जितने क्रूर तरीके से की गयी व उसके शव को पेट्रोल डालकर बहुत ही बुरी तरीके से जला दिया गया था, जिससे कि मृतक के शव को जलाकर के अवशेष  भी नाले में फेंक दिये गये। जिससे कि चिराग के माँ-बाप को अपने इकलौते लाल का अंतिम समय में चेहरा भी नहीं देख पाये।
     पुलिस प्रशासन ने हत्यारे अंश जादौन एवं दृष्टि ग्रोवर के मकान आज दिनांक तक जमींदोज क्यों नहीं किये गये। यह एक बेहद निंदनीय व दु:खी परिवार के साथ भेद-भाव पूर्ण की गई कार्यवाही का नतीजा है। घटना से संबंधित मोबाइल कॉल डिटेल व डी.बी.आर. मृतक चिराग शिवहरे के परिवार को आज दिनांक तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। हत्यारे अंश जादौन ने जिस 315 बोर के कट्टे से चिराग की हत्या किया जाना बताया है वह कट्टा आरोपी अंश जादौन को किसने और कहाँ से उपलब्ध कराया उसका पुलिस प्रशासन ने आज तक कोई पता नहीं लगाया है। न ही कट्टा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चिराग की हत्या में शामिल आरोपी शिवम व उपेन्द्र जादौन की गिरफ्तारी नहीं किये जाने से मृतक परिवार के साथ कोई भी गंभीर घटना हो सकती है। फिर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक चिराग शिवहरे के परिवार को किसी भी तरह की सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं की गई? जो बेहद चिंता का विषय होकर मृतक परिवार के साथ गंभीर घटना किये जाने का संकेत है।
    समाज की मांग है कि घटना की गंभीरता व हत्यारों के बेहद क्रूर व राजनैतिक प्रभावशाली व्यक्ति होना दर्शाता है। आरोपी चिराग की हत्या में शामिल आरोपी शिवम जादौन व उपेन्द्र जादौन को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए व हत्या में शामिल आरोपीगणों के मकानों को शीघ्र जमींदोज किया जाए। आरोपीगणों की मोबाइल कॉल डिटेल व डी.बी.आर. मृतक परिवार को उपलब्ध कराई जाए व मृतक परिवार को सुरक्षा मुहैया कराकर न्याय दिलाने की कृपा करें।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की एसपी से चर्चा
इस दौरान चिराग के चाचा दीपक शिवहरे भोपाल पहुंचे और उन्होंने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि डॉ. मिश्रा तीन दिन पहले चिराग शिवहरे के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले थे। लेकिन उस दिन ज्यादा चर्चा नहीं हो सकी थी। डॉ. मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    ज्ञापन देने वालों में सुरेश शिवहरे अध्यक्ष, रघुवीर राय, देवेन्द्र पवैया (भाजपा), हरिबाबू शिवहरे, संजीव गुप्ता, राधेश्याम शिवहरे पार्षद, हरिबाबू शिवहरे पार्षद, हेमंत राय, धर्मवीर राय, संतोष शिवहरे, सतीश जायसवाल, भाजपा नेता चन्दन शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता बिरजू शिवहरे, टीटू शिवहरे, राज शिवहरे, आशाराम राय, जूली शिवहरे पार्षद, गायत्री शिवहरे, रेनू शिवहरे, ममता पवैया, पिंकी राय, सोनम राय, वंदना शिवहरे, कृष्णा शिवहरे, हेमा शिवहरे, आशा शिवहरे, मोनिका शिवहरे, गीता शिवहरे, पिंकी शिवहरे, सुनीता शिवहरे, पायल शिवहरे, मिनी शिवहरे आदि शामिल हैं।
मृतक के परिजन भी रहे मौजूद
ज्ञापन के समय मृतक के परिजन भी मौजूद रहे। इनमें पिता अनिल शिवहरे, माँ नीलम शिवहरे, बहन अनमोल, चाचा राजकुमार, संतोष शिवहरे, विशाल शिवहरे, कपिल शिवहरे, शिवकुमार, राधेश्याम शिवहरे (मोहना), धर्मवीर राय, सालिगराम, शुभम शिवहरे आदि मौजूद थे।