अजमेर । सुभाष उद्यान मार्ग में जहां एस्केप चैनल शुरू होता है। वहां कई दिनों से मरी मछलियों का ढेर लगा था। इसी तरह ब्रह्मपुरी में एस्केप चैनल की सफाई कर मृत मछलियों के साथ ही गंदगी भी साफ की जा रही है। इसके बावजूद लोगों को अब तक बदबू से बेचैन हैं। शहर में तेज बरसात के कारण आनासागर एस्केप चैनल ओवरफ्लो हो गया था। उसका पानी एक उद्यान मार्ग पर सड़क के ऊपर से बहने लगा था। इस कारण महावीर सर्किल से बजरंग गढ़ तक यह रास्ता कई दिनों तक बंद रहा। पानी का लेवल कम होने पर इसे खोल दिया। जहां से एस्केप शुरू होता है वहां पानी के बहाव के साथ आईं मछलियां मर गईं हैं। इनसे आती तेज दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना तक दूभर है। निगम ने  यहां से मछलियों और गंदगी को साफ कराने का काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार उद्यान के साथ ही ब्रह्मपुरी में भी एस्केप चैनल में मृत मछलियों और गंदगी की सफाई की जा रही है। जो मछलियां उद्यान मार्ग की पुलिया के नीचे फंस गई थीं। उन्हें पानी की तेज धार से एस्केप चैनल में बहाकर निकाला है। आने वाले दिनों में भी यह काम चलता रहेगा।