जयपुर| राजस्थान के अलवर में सेना इंटेलिजेंस और पुलिस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के मामले का खुलासा किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपित सेना में भर्ती के लिए युवाओं को मेडिकल टेस्ट में पास करवाने के बदले दलाली की रकम लेते थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में संजय चौधरी, मुकीन खान और साहुन खान शामिल है।

साहुन खान सेना में सिपाही है। साहुन वर्तमान में सेना के अस्पताल में तैनात है। वहीं संजय अलवर में सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए निजी अकादमी संचालित करता है। मुकीन खान अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाला छात्र है। जानकारी के अनुसार सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को जाल में फंसाकर उन्हे अपने तो अपनी अकादमी में प्रशिक्षण के लिए बुलाता था।

इसके बाद इन युवाओं को सेना भर्ती में मेडिकल में पास करवाने के लिए 60 से 70 हजार की रकम लेता था। इसमे से दस हजार संजय खुद के पास रखता था। वहीं साहुन खान 50 हजार की रकम लेता था।

दोनों अपने पैसों में से कुछ हिस्सा मुकीन को देते थे। मुकीन सेना में भर्ती इच्छ़ुक युवाओं को संजय से मिलवाने का काम करता था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को सेना को सौंपा गया है। सेना अब इस मामले की जांच के लिए बोर्ड बनाएगी।

सेना की गुप्तचर शाखा और पुलिस को सूचना मिली है कि तीनों आरोपित अब तक आधा दर्जन से अधिक युवाओं को मेडिकल टेस्ट में पास करवा चुके हैं। पास करवाने के बदले युवाओं से पैसे लिए गए थे। अब इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार सेना के अधिकारियों व सेना के अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में जांच की जा रही है।