जयपुर । मॉनसून की मेहरबानी के बाद अब राजस्थान सरकार का फोकस प्रदेश की सड़कों पर साफ सफाई, उनकी मरम्मत और पौधारोपण के संरक्षण पर है। इसी को लेकर राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग ने आज उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
राजेश यादव ने कहा कि मॉनसून के कारण शहर में जगह-जगह पेड़ और झाड़ियां बेतरतीब तरीके से बढ़ गए हैं, जिनकी छंटाई करना जरूरी हो गया है। ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने मॉनसून में किए गए पौधारोपण के संरक्षण को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। राजेश यादव ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण शहर की सड़कों को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद टूटी सड़कों के मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करें और तय करें कि मरम्मत कार्य में अच्छे पदार्थ का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि टूटी सड़कों से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या को जितना जल्द हो सके उतना जल्द खत्म किया जाए।  फील्ड पर उतर कर शहर की सफाई व्यवस्था का निरंतर जायजा लिया जाए।