राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में 3 इंच तक बरसात हुई है। प्रदेश में 13 सितंबर तक 34 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, अगले दो दिन के लिए भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटे में डूंगरपुर-बांसवाड़ा समेत कई जगहों पर 3 इंच से ज्यादा तक बरसात हुई। वहीं, बारां, कोटा, दौसा जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग की ओर से आज और कल के लिए करीब 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इनमें आज बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 15 सितंबर को भरतपुर, धौलपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 12 घंटे में कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के अजमेर, जयपुर, अलवर, धौलपुर ,करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, भरतपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।