मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा था कि राज्यसभा सीट के लिए संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया जाएगा। हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि ये उम्मीदवार झामुमो का होगा या कांग्रेस का। राज्य में सत्ताधारी गठबंधन में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल हैं।झारखंड के मुख्यमंत्री और राज्य में सत्ताधारी झामुमो के प्रमुख हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया। सोरेन ने कहा कि हमने नामों पर चर्चा की और अंतत: गुरुजी ने महुआ माजी को हमारे राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर चुना।वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने इसे लेकर कहा कि यह झामुमो का फैसला है। हमने पार्टी हाई कमान को इसकी जानकारी दे दी है। ठाकुर ने आगे कहा कि हमारे झारखंड प्रभारी कल आएंगे और तब हम उन्हें बताएंगे कि इसे लेकर हमारा रुख क्या है और हमें आगे क्या करना चाहिए।ठाकुर ने कहा कि मुझे लगता है कि आज के फैसले में और दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और हेमंत सोरेन के बीच वार्ता के दौरान जो हुआ उसमें विरोध है। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने एक बयान में कहा कि यह फैसला सोनिया गांधी और झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन से बातचीत करने के बाद लिया गया है।